अगस्त में होगी एनएसएस परामर्शदात्री समिति की बैठक

अगस्त में होगी एनएसएस परामर्शदात्री समिति की बैठक

By Kumar Ashish | July 24, 2025 7:00 PM
an image

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की नवगठित परामर्शदात्री समिति की बैठक अगस्त में होगी. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि समिति के अध्यक्ष कुलपति प्रो बीएस झा ने शीघ्र बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि गत पांच वर्षों से परामर्शदात्री समिति की बैठक नहीं हुई थी. इसे गंभीरता से लेते हुए परामर्शदात्री समिति का एनएसएस मैनुअल (संशोधित) 2006 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप पुनर्गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि समिति में अध्यक्ष कुलपति प्रो बीएस झा, प्रमंडलीय आयुक्त या उनके प्रतिनिधि, कुलसचिव, निदेशक (उच्च शिक्षा), क्षेत्रीय निदेशक (एनएसएस), ट्रेनिंग, ओरिएंटेशन एंड रिसर्च सेंटर (टीओआरसी), रांची के समन्वयक पदेन सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि समिति में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. इसमें एनएसएस, पटना के राज्य संपर्क पदाधिकारी, मधेपुरा कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन गौतम कुमार, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला वन पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के डब्लूएचओ, एसएमओ, भारत स्काउट एंड गाइड के संगठन आयुक्त, माय भारत के उप निदेशक, प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष, बीएनएमयू के वित्त पदाधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है. चार प्रधानाचार्याें को भी मिला स्थान उन्होंने बताया कि समिति में तीन शिक्षकों, चार प्रधानाचार्यों, दो कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा दो स्वयंसेवकों को भी स्थान दिया गया है. सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव, मनोविज्ञान विभाग के प्रो डॉ एमआई रहमान, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ नरेश कुमार को वरिष्ठ शिक्षक के रूप में शामिल किया गया है. आरजेएम कॉलेज सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, बीएसएस कॉलेज सुपौल व यूवीके कॉलेज कड़ामा के प्रधानाचार्य को सदस्य बनाया गया है. एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा सहरसा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत कुमार, एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी सरवर मेंहदी और आरएम कॉलेज सहरसा की स्वयंसेविका गुरप्रीत कौर व बीएनएमभी कॉलेज मधेपुरा के स्वयंसेवक आनंद आशीष को भी समिति में शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version