कुमारखंड
जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या-11 निवासी नरेश मुखिया का 22 वर्षीय पुत्र रिषभ कुमार एवं प्रदीप मुखिया का 19 वर्षीय पुत्र जीवन मुखिया दोपहर बाद करीब तीन बजे अपनी हीरो-होंडा बाइक से कुमारखंड-जोरावरगंज पथ के रास्ते इसरायण बेला के मधुबनी चौक जा रहा था. इस दौरान गुडिया गांव स्थित संगम चौक के समीप मधुबनी चौक की ओर से अनियंत्रित एवं तेज रफ्तार में आ रहा अज्ञात पिकअप वाहन सामने से टक्कर मारते हुये कुमारखंड की ओर भाग गया. पिकअप की टक्कर से जोरदार आवाज हुई और दोनों युवक वहीं गिर पड़े. संगम चौक पर खड़े लोग जैसे ही आवाज सुना और उनकी नजर बाइक एवं पिकअप की टक्कर पर पड़ी लोग दौड़ पड़े. लोगों ने युवकों को उठाकर सामुदायिक सवास्थ केंद्र पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है