ग्वालपाड़ा. अरार थाना के एएसआइ धीरज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि झिटकिया गांव की ओर से एक बाइक पर मादक पदार्थ लेकर एक व्यक्ति आ रहा है. सूचना की सत्यापन को लेकर झिटकिया पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस बल को देखकर बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. हिरासत में लिये गये व्यक्ति की जांच करने पर स्मैक बरामद हुआ. इसकी जानकारी सीओ देवक़ृष्ण कामत को दी गयी. सीओ मौके पर पहुंचे. बरामद स्मैक का वजन 3.12 ग्राम बताया गया. एएसआइ धीरज कुमार ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ, जब्त बाइक सहित हिरासत में लिए गये व्यक्ति को अरार थाना लाया गया. उसने नाम ध्रुव कुमार उम्र 24 साल निवासी मुरलीगंज थाना अंतर्गत परमानंदपुर नवटोलिया वार्ड नंबर 12 बताया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें