
पुरैनी. प्रमुख रेखा पंडित पर पंचायत समिति सदस्यों ने गरिमा पूर्ण व्यवहार नहीं करने, समय पर बैठक आयोजित नहीं करने और योजना में उनके पति द्वारा कमिशन की मांग का आरोप लगाते हुए एसडीओ एसजेड हसन को आवेदन दिया है. उप प्रमुख सह कुरसंडी पंसस अंशु सिंह, पूर्व प्रमुख सह गणेशपुर पंसस नविता देवी, गणेशपुर पंसस पवन गोस्वामी, दुर्गापुर पंसस मनजीत कुमार, वंशगोपाल पंसस शंभू साह, औराय पंसस बीबी सलीमा, कुरसंडी पंसस मो नसीर ने आवेदन दिया. पसंस ने कहा कि प्रमुख के द्वारा मान-सम्मान नहीं किया जाता है और न हीं किसी राय मशवरा लेकर योजनाओं का संचालन किया जाता है. प्रमुख के पति दिनेश पंडित के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों से योजनाओं के नाम पर कमीशन की मांग की जाती है, कमीशन नहीं देने पर डोंगल नहीं दी जाती है. योजना अंकेक्षण व सामान्य बैठक समय पर आयोजित नहीं की जाती है, जिससे विकास व जनकल्याण कार्य चर्चा नहीं होने से विकास कार्य अधर में लटका हुआ है. इस बाबत प्रमुख रेखा पंडित ने बताया कि राजनीतिक विद्वेष के कारण उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से कुछ समिति सदस्यों इस तरह का कार्य कर रहे हैं. वह बिना कार्य किया ही राशि उठाव कर लेना चाहते हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है