मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनीतिक पार्टियां : एसडीएम

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनीतिक पार्टियां : एसडीएम

By Kumar Ashish | May 31, 2025 7:26 PM
feature

उदाकिशुनगंज . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीएम एसजेड हसन ने शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक की, जिसमें आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची को लेकर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान एसडीएम एसजेड हसन ने मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा के कुल आबादी कुल मतदाता व दिव्यांग,युवा,महिला पुरुष मतदाताओं की संख्या के संदर्भ में जानकारी दी. उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों,भवनों की संख्या के संदर्भ में भी जानकारी दी. एसडीएम ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों से सहयोग के तौर पर बूथ लिस्ट समर्पित करने को कहा गया. उन्होंने छूटे हुए युवाओं और महिलाओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने पर भी चर्चा की. उन्होंने मृत मतदाता का नाम हटाने के साथ ही मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए के जागरूकता चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के लिए 80 प्रतिशत मतदान होना जरूरी है. उन्होंने बीते विधान सभा और लोक सभा चुनाव में दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम वोट प्रतिशत को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्र में बेहतर वोटिंग प्रतिशत के लिए सभी पार्टी के नेताओं से वोटरों के बीच जागरूकता बढ़ाने की अपील की. एसडीएम ने चुनाव आयोग के निर्देश का हवाला देते हुए अनुमंडल एवं जिला स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को लेकर हर माह समीक्षा बैठक की जाती है. सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से महिलाओं और युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर खास चर्चा की. खास कर के 18 वर्ष के युवाओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने के अलावा मतदाता सूची में छूटे नाम जोड़ने एवं अवैध नाम को हटाने की दिशा में राजनीतिक प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल लिस्ट समर्पित करने का आग्रह किया. बैठक में डीसीएलआर आमिर अहमद, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार,बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव,प्रदीप मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जैनुल आब्दीन,खोखा सिंह,राजद के प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम, हम के किशोर कुमार मुन्ना, कबीर उद्दीन, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुशवाहा, बादल कुमार, हरिलाल मंडल, जदयू के मनोज मंडल, मो कैसर,किशोर कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version