पुरैनी. यूवीके कॉलेज कड़ामा में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर मिश्र, प्रो अमरेंद्र झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक डॉ सिप्पू कुमार ने कहा कि साइकिल रैली तथा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने साइकिल की सवारी के माध्यम से पर्यावरण को प्रदूषण से स्वच्छ रखने का एक आसान तरीका बताया तथा इसके उपयोग से शरीर को होने वाले फायदे के बारे में भी जानकारी दी. मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहले तो महाविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में कार्यशाला का आयोजन किया. इसके उपरांत महाविद्यालय परिसर से साइकिल रैली निकालकर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चिन्हित टोल मोहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्रो राजीव कुमार रमन, प्रो प्रियंका पूजा, प्रो विनोद शंकर, भगवान मिश्र, नारायण मिश्रा, हरिओम झा, अभिनव कुमार, आयुष मिश्रा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें