लोगों की परेशानी नहीं हुई कम- तुषार गांधी

लोगों की परेशानी नहीं हुई कम- तुषार गांधी

By Kumar Ashish | July 16, 2025 7:27 PM
an image

मधेपुरा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के मधेपुरा आगमन पर कांग्रेस नेता संदीप यादव के नेतृत्व में कर्पूरी चौक पर स्वागत किया गया. तुषार गांधी ने कर्पूरी चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर, जिला परिषद स्थित महात्मा गांधी, कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल, पुरानी बस स्टैंड स्थित वीपी मंडल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि देश में आज भी गरीबी अपने चरम सीमा पर है. आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन, रोजगार , महंगाई आदि चीजों से लोग त्रस्त है. इसके बावजूद भाजपा और उसकी समर्थित सरकारें अमृत महोत्सव मना रहीं है, जो कि इस देश की जनता के साथ छलावा है. उन्होंने कहा कि कोशी का इलाका पिछड़ा हुआ इलाका है. यहां की सरकारें 20 सालों से कोसी को उपेक्षित किया है. उन्होंने पत्रकारों का सवालों पर इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन करने की बात कही. वहीं कोसी यात्रा में साथ चलने वाले कांग्रेस नेता संदीप यादव ने कहा कि तुषार गांधी का कोशी के जमीन पर आने से यहां के लोगों की समस्याओं को नजदीक से देखा और इस स्थिति के लिए राज्य सरकर की जिम्मेदार ठहराया. बताया कि मधेपुरा आने पर तुषार गांधी के द्वारा महागठबंधन को समर्थन देने पर प्रसन्नता व्यक्त किया. मौके पर एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव, जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल, जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, अमरजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, उमेश कुमार, साजन कुमार , जेपी कुमार, राजहंस कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version