राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन एक जून को

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन एक जून को

By Kumar Ashish | May 30, 2025 6:39 PM
feature

मधेपुरा. राजगीर में छह से आठ जून तक आयोजित होने वाली सब जूनियर बालक व बालिका राज्य स्तरीय हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले की बालक व बालिका टीम का चयन एक जून को किया जाएगा. यह चयन नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल, कमलपुर घैलाढ़ में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी हॉकी एसोसिएशन ऑफ मधेपुरा के सचिव रामपुकार कुमार ने दी. उन्होंने कि शिविर का आयोजन एक जून को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक किया जाएगा. शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. चयनित खिलाड़ियों को आगे की तैयारी के लिए पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण नेशनल हॉकी खिलाड़ी सोनू कुमार व अंशु कुमार द्वारा दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को खेल की तकनीक, फिटनेस और रणनीति से अवगत कराया जाएगा, ताकि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. हॉकी संघ के अध्यक्ष व मर्चेंट नेवी चीफ इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन ने कहा कि हॉकी संघ का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें उच्च स्तर पर खेलने के लिए बच्चे को तैयार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version