उदाकिशुनगंज. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास चार किलो 37 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर सुजीत कुमार यादव पिता जगदीश यादव व अभिषेक कुमार पिता सुजीत कुमार दोनों ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के रामगंज गांव का रहने वाला है. पुलिस ने तस्करों के पास से दो मोबाइल व बाइक जब्त किया है. गांजा बरामद को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया. उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व पुलिस उप महानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत 23 जुलाई को ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान को रामगंज गांव की ओर से ग्वालपाड़ा बाजार की तरफ एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति के गांजा लेकर आने की सूचना मिली. सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि दुर्गेश कुमार, सअनि ब्रजेश कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल कर टीम गठित किया गया. टीम ने दोनों को पकड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें