उदाकिशुनगंज. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम गांव वार्ड संख्या 14 में पत्नी की हत्यारोपित पति विलास सादा उर्फ विलास ऋषिदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विलास सादा को नशे करने का आदात है. नशा करने के बाद घर जाने पर पत्नी से झगड़ा व मारपीट करता था. इसी कारण विलास ने नशे में 23 जुलाई को पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान को श्याम गांव वार्ड संख्या 14 में सुशीला देवी की हत्या पति विलास सादा द्वारा कर दिये जाने की सूचना मिली. सूचना पर कार्रवाई के लिए ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, पुअनि कामेश्वर पाण्डेय सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपित विलास सादा उर्फ विलास ऋषिदेव पिता महंथी ऋषिदेव को गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें