जर्जर सड़क को दुरूस्त करने की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क को दुरूस्त करने की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

By Kumar Ashish | July 26, 2025 7:33 PM
an image

उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रहटा चौक के समीप एनएच 106 से फनहन गांव जाने वाली जर्जर सड़क को दुरूस्त करने की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण पांच – छह साल पहले हुआ था. लोगों का कहना है कि निर्माण के वक्त गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. इस कारण कम समय में ही सड़क ध्वस्त हो गया. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यदि जल्द सड़क को दुरूस्त नहीं किया जायेगा, तो आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन में हेमंत कुमार उर्फ सोना सिंह, अमर आशीष, गौरव कुमार, सुधीर मंडल, अजय कुमार मंडल, राजेन्द्र मंडल, बीरेन्द्र मंडल, सूजनारायण मंडल, सिंटू कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version