मधेपुरा के साथ रेलवे का सौतेला व्यवहार नहीं किया जायेगा बर्दाश्त : निशांत

कोरोना काल के पूर्व से चली आ रही ट्रेन को भी बंद कर दिया गया है

By Kumar Ashish | May 25, 2025 6:19 PM
an image

मधेपुरा. मधेपुरा क्षेत्र में रेल सेवा के विस्तार एवं लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने संबंधी मुद्दों पर रविवार को एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में दौराम मधेपुरा स्टेशन के अधीक्षक जीवन प्रकाश से मिलकर मांग पत्र सौंपा. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि हमेशा से मधेपुरा के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है. रेल सेवा के नाम पर केवल पटरी एवं प्लेटफॉर्म बचा है. उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के ट्रेन के अभाव में लोगों को काफी समस्यायें हो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के पूर्व से चली आ रही ट्रेन को भी बंद कर दिया गया है. मधेपुरा अब बिहार में एक प्रमुख शहर के रूप में चिन्हित है. यहां विद्युत रेल इंजन कारखाना, जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय एवं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान है. प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक मधेपुरा आते है, लेकिन रेल संपर्क की वर्तमान स्थिति अत्यंत दयनीय है. यात्रा सुविधा के अभाव के कारण यहां के स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि पूर्णिया कोट से वाया बनमनखी, मुरलीगंज, दौराम मधेपुरा होते हुये नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन शुरू की जाये या वैशाली सुपरफास्ट को पूर्णिया तक विस्तार किया जाये. पटना से मधेपुरा तक एक नई बंदे भारत एक्सप्रेस एवं अमृतसर-सहरसा गरीब रथ का मधेपुरा तक विस्तार, हाटे बाजरे का संचालन प्रतिदिन, इंटरसिटी एक्सप्रेस का पुनः मधेपुरा तक विस्तार, आनंद बिहार टर्मिनल सहरसा गरीब रथ का मधेपुरा होते हुए पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार एवं सहरसा बायपास का अविलंब निर्माण हो, जिससे मानसी से आने वाली गाड़ी सीधे दौराम मधेपुरा की ओर आ सके. उसके साथ ही मधेपुरा, बुधमा एवं मुरलीगंज में मेमूसेड के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. इस स्थल का चयन कर अविलंब मेमूसेड का निर्माण करवाया जाना चाहिए. जिसे पूर्व में चिन्हित भी किया गया था. भीमनगर से वीरपुर, पीपड़ा, सिंहेश्वर, मधेपुरा होते हुए उदकिसंगंज, पुरैनी, चौसा, नवगछिया होते हुए भागलपुर तक नई रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्रालय द्वारा दिये गये जांच के आदेश का कार्य शिथिल है. जबकि इसको लेकर आजादी से पूर्व से यह मांग की जा रही है, जिससे नेपाल से बिहार होते हुये झारखंड तक रेल से जुड़ाव हो जायेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मधेपुरा के साथ सौतेला व्यवहार को मधेपुरा की आम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. मधेपुरा जिले की आम जनता के भावना का सम्मान करते हुए सभी मांगो पर त्वरित पहल नहीं करती है तो मधेपुरा की आम आवाम आंदोलन को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि 25 जून को एक दिवसीय आक्रोशपूर्ण महाधारणा दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, विश्वविद्यालय सचिव लालबहादुर, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, अमरजीत कुमार, आशुतोष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version