स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रूप से साइकिल चलाना लाभकारी

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की स्वायत्त संस्था मेरा युवा भारत (माय भारत) की ओर से रविवार को मधेपुरा में साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

By Kumar Ashish | June 1, 2025 6:15 PM
feature

मधेपुरा. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की स्वायत्त संस्था मेरा युवा भारत (माय भारत) की ओर से रविवार को मधेपुरा में साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. आयोजन संडे ऑन साइकिल के विशेष 25वें संस्करण तथा फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत किया गया. रैली की शुरुआत टीपी कॉलेजिएट उच्च विद्यालय परिसर से हुई, जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने मेरा युवा भारत का बैज व माय भारत अंकित सफेद टोपी पहनकर भाग लिया. रैली को समाजसेवी सह साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, बीएनएमयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डा अभय कुमार व मेरा युवा भारत की उप निदेशक हुस्न जहां ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह साइकिल रैली टीपी कॉलेजिएट उच्च विद्यालय परिसर से शुरू होकर भूपेंद्र चौक, थाना चौक होते हुए कर्पूरी चौक तक गयी और वहीं इसका समापन हुआ. भूपेंद्र चौक पर स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि महात्मा गांधी अपने बचपन में बिना चैन वाली साइकिल पैरों से चलाते थे. उन्होंने हमें हेल्थ फिटनेस का पाठ पढ़ाया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए साइकिल से सब्जियां खरीदने जाते हैं. हमें भी अपने जीवन में साइकिल को अपनाना चाहिये. रैली को बीएनएमयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डा अभय कुमार व मेरा युवा भारत की उप निदेशक हुस्न जहां ने भी संबोधित किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व साइकिल दिवस तीन जून के महत्व को देखते हुए इसे संडेज ऑन साइकिल से जोड़ा है. इसी क्रम में यह विशेष आयोजन रविवार एक जून को आयोजित किया गया. इस अवसर पर संतोष कुमार सुमन, सज्जन कुमार, ब्यूटी भारती, मोनिका कुमारी समेत अन्य लोग व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version