पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वंशगोपाल पंचायत में अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिजनों के बीच सूखा राशन बांटा गया. जानकारी के अनुसार पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत अंतर्गत बघरा गांव में चलित्र ऋषिदेव व रामोतार ऋषिदेव के घर में आग लग गयी, जिससे दो बकरी की झूलसने से मौत हो गयी थी. वहीं घर का सारा सामान जल गया. जिला परिषद सरिता देवी और प्रतिनिधि संजय साहनी ने दोनों पीड़ित परिजनों राशन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें