
सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श
मधेपुरा.
सांसद दिनेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक हुई. मौके पर सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त अनिल बसाक, मुख्य पार्षद नगर परिषद मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज व सिंहेश्वर के प्रतिनिधिगण, समिति के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न कार्यावली यथा जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों व सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन, ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य, निगरानी तथा समाधान, 4-ई के कार्य अर्थात शिक्षा, प्रवर्त्तन, आपातकालीन देखभाल और इंजीनियरिंग के क्रियान्वयन, गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों, जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य-नीतियां बनाने तथा जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया. सांसद सह अध्यक्ष ने सड़क सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की अगली बैठक में पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी सम्मिलित होने का निर्देश दिया.सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम कराने व वाहन चालकों की प्रशिक्षण दिलवाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, रेस ड्राइविंग, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में लगातार अभियान चलाने तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार-प्रसार कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक को निर्देश दिया है. इस क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा व यातायात नियम के अनुपालन संबंधित जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है