स्कूली छात्र को खूंटे से बांध कर किया पिटाई, अस्पताल में भर्ती

थोड़ी देर बाद विभाष यादव का पुत्र विशाल कुमार सड़क के रास्ते नदी में भैंस लेकर जा रहा था.

By Kumar Ashish | May 29, 2025 7:24 PM
feature

कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड के कुमारखंड पंचायत में स्कूली बच्चों के बीच हुए विवाद में स्कूली छात्र को खूंटे से बांध कर जमकर पिटाई कर दिया. पिटाई से गंभीर छात्र का सीएचसी कुमारखंड में ईलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पंचायत के मध्य विद्यालय रामगंज में गुरुवार को विद्यालय में छुट्टी के बाद घर लौट रहे वर्ग सात के छात्र सतीश कुमार पिता विजय यादव उर्फ़ ढोलन एवं देवराज कुमार पिता अजय यादव के साथ वर्ग पांच के छात्र विशाल कुमार पिता विभाष यादव एवं रौशन कुमार पिता बिपिन यादव के बीच आपस में नोक झोंक हो गया. चारों छात्र अपने अपने घर पहुंच कर इसकी शिकायत अविभावकों से कर दी. बच्चों की बात सुनकर बच्चों के अविभावक आपस मामले की छान बीन किये बिना ही आपस में भीड़ गये. दोनों के बीच गाली-गलौज के साथ-साथ लाठी डंडा चलने लगा. लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया. थोड़ी देर बाद विभाष यादव का पुत्र विशाल कुमार सड़क के रास्ते नदी में भैंस लेकर जा रहा था. इसी दौरान विजय कुमार उर्फ ढोलन यादव एवं अजय यादव ने विशाल कुमार को सड़क पर पकड़ अपने घर पर ले गये और खूंटे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. विशाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर अगल-बगल के काफी लोग वहां जमा हो गये. लोगों ने किसी तरह कह सुनकर उन्हें छुड़ाकर परिजनों के हवाले कर दिया. विभाष यादव जब अपने विशाल को लेकर घर जा रहे थे तो विजय यादव उर्फ़ ढोलन यादव,अजय यादव एवं दोनों भाई के पुत्र सतीश कुमार एवं देवराज कुमार विशाल एवं उनके पिता विभाष यादव पर दोबारा हमला कर मारपीट शुरू कर दिया. इस दौरान विशाल कुमार को गंभीर चोटेंआयी. वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा. मौके पर लोगों ने डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी को घटना की सूचना दे दी. सूचना पाते ही पुलिस पदाधिकारी एंबुलेंस के साथ वहां पहुंच कर जख्मी बालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया. जहां बालक का इलाज चल रहा है. इधर मुखिया राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों के बीच विवाद हुआ है. पंचायत का समय दिया गया है. मामले को पंचायत में ही हल कर लिया जायेगा. वही थानाध्यक्ष पंकंज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर कार्यवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version