0.98 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

तलाशी के क्रम में उस व्यक्ति के हाथ में काला रंग का झोला था

By Kumar Ashish | July 20, 2025 6:02 PM
an image

कुमारखंड श्रीनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 0.98 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गुडिया की ओर से एक व्यक्ति रामनगर की और आ रहा है. सूचना का सत्यापन के बाद पुलिस बल ने रामनगर-गुडिया पथ पर गुडिया की ओर से रामनगर की ओर आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में उस व्यक्ति के हाथ में काला रंग का झोला था. जिसमें कुल 0.98 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल मिला. ड्रग्स के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित मनोज कुमार (22) पिता सुरेश झा बेलासदी वार्ड नंबर चार के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्जकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version