विश्विद्यालय प्रशासन सकारात्मक पहल कर छात्रों की समस्या का करे समाधान : पप्पू यादव

विश्विद्यालय प्रशासन सकारात्मक पहल कर छात्रों की समस्या का करे समाधान : पप्पू यादव

By Kumar Ashish | May 27, 2025 7:14 PM
feature

बीएनएमयू में जारी आंदोलन को पप्पू यादव ने दिया समर्थन, वार्ता के बाद पांचवें दिन टूटा अनशन मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बीसीए के परीक्षा परिणाम को लेकर पांच दिन से चल रहे अनशन को मंगलवार को समर्थन देने पूर्णिया लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. अनशनकारी छात्र नेताओं के हौसले को समर्थन देते हुए सांसद ने कहा कि आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर हमने बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा से बात की और अनशनकारियों की मांगों से कुलपति को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कुलपति की बातों से साफ जाहिर होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सकारात्मक पहल करनी चाहिये. बीएनएमयू के मामले में बुधवार को वह राज्यपाल से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन निर्णायक हो, इसमें मेरा पूरा समर्थन है. छात्र नेताओं को असंवैधानिक कहने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को राजनीति करना चाहिये, लेकिन विश्वविद्यालय को शिक्षा में राजनीति का अधिकार नहीं है. आंदोलनकारी छात्र नेताओं के जज्बे को सलाम करते है. सांसद ने बीच का रास्ता निकालने की अपील की. उन्होंने कहा कि ईमानदार रहिए और अपना डर, व्यवस्था में जरूर बना कर रखें अन्यथा सिस्टम बेलगाम हो जायेगी. सांसद ने कुलपति से फोन पर बातकर कुलपति को अनशनस्थल पर बुलाया और अनशनकारी छात्र नेता एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र सानू कुमार एवं आलोक कुमार उर्फ रौनक को एक साथ जूस पिला अनशन तोड़वाया. साथ ही सांसद ने कुलपति से छात्रों के मुद्दों पर तकरार की जगह सार्थक वार्ता करने को कहा, जिसपर कुलपति ने हर बिंदुओं पर सकारात्मक पहल की बात कही. अनशन टूटने के उपरांत पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने कुलपति कार्यालय में मुलाकात कर, सभी बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता की. मौके पर डाॅ हर्षवर्धन सिंह राठौड़, युवा शक्ति नेता सौरभ यादव, आइसा नेता अरमान अली, भीम आर्मी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष बिट्टू रावण, युवा कांग्रेस नेता निरंजन यादव, सुमित कुमार, सीपीआई नेता शंभू क्रांति, पूर्व मुखिया इंदल यादव, एनएसयूआई के अंकित कुमार झा, सूरज सिंह, सौरव सिंह, मनीष कुमार, शिवम झा, गगन कुमार, निखिल कुमार, राज आर्यन, राज कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version