ग्वालपाड़ा. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को छह पंचायतों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. ग्वालपाड़ा पंचायत भवन, सरौनी कला पंचायत भवन, झलाड़ी पंचायत भवन, खोखसी पंचायत सरकार भवन, पीड़नगर पंचायत सरकार भवन, विषवाड़ी पंचायत भवन में शिविर आयोजित की गयी. सरौनी में बीडीओ उदय शंकर के नेतृत्व में शिविर आयोजित की गयी. सभी जगह अधिकारियों ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ महादलित व दलित परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता है. हर पंचायत में टीम बना दी गयी है, ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे. शिविर में लोगों से पूर्व में लिये गये आवेदन का निष्पादन कर के वितरण किया. एक दो मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया. मौके पर मौजूद अंजन कुमारी, उषा भारती विकास मित्र , अरुण कुमार शिक्षा सेवक, मिक्की कुमारी, सोनम भारती एएनएम, विजय कुमार विद्युत विभाग से, पीएचडी से सूरज कुमार, हर्षराज कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें