प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले में प्रधानमंत्री जन-मन योजना व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान 15 से 30 जून 2025 तक आयोजित होगा. जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा पीवीटीजीएस व जनजातीय टोलों में निवास करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री जन-मन व प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन कर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं यथा-आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मनरेगा, मुद्रा लोन आदि सेवाओं से वंचित लोगों को शत् प्रतिशत लाभ प्रदान करते हुए अच्छादित किया जाएगा. जिले में इस अभियान के सफल संचालन और आम लोगों के बीच जागरूकता को लेकर 15 जून से 30 जून 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य आदिम जनजाति व अन्य जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है ताकि जनजातीय समुदाय की समाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार हो और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके. इसके लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को समन्व्य, जनसहभागिता के साथ कार्य करने का निदेश दिया गया है. सभी पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें