खेल महोत्सव कल से

खेल महोत्सव कल से

By Kumar Ashish | May 21, 2025 7:00 PM
an image

आलमनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय खुरहान के खेल मैदान में 23 मई से खेल महोत्सव आयोजन किया जायेगा. महोत्सव के आयोजनकर्ता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह पंजाब सरकार के अपर महाधिवक्ता मुरारी प्रताप ने बताया कि खुरहान के खेल मैदान में 23 से 25 मई तक जिला प्रशासन के आयोजन में खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह, डीआइजी मनोज कुमार करेंगे. वहीं 25 मई को खेल का समापन व पुरस्कार वितरण विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, सांसद दिनेश चंद्र यादव, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट चेयरमैन एमएस बिट्टा, पूर्व आइएएस सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, विधायक संजीव झा आदि करेंगे. .खुरहान खेल महोत्सव 2025 के प्रायोजक के रूप में मुखिया मंजू देवी अपनी भागीदारी निभा रही हैं. प्रायोजक मुरारी प्रताप ने बताया कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर कम प्राप्त होता है, लेकिन उनमें क्षमता ज्यादा होती है. उन्हीं क्षमता को निखारने के उद्देश्य से अनुमंडल स्तरीय सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो खो, दौड़ सहित अन्य प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version