आलमनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय खुरहान के खेल मैदान में 23 मई से खेल महोत्सव आयोजन किया जायेगा. महोत्सव के आयोजनकर्ता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह पंजाब सरकार के अपर महाधिवक्ता मुरारी प्रताप ने बताया कि खुरहान के खेल मैदान में 23 से 25 मई तक जिला प्रशासन के आयोजन में खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह, डीआइजी मनोज कुमार करेंगे. वहीं 25 मई को खेल का समापन व पुरस्कार वितरण विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, सांसद दिनेश चंद्र यादव, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट चेयरमैन एमएस बिट्टा, पूर्व आइएएस सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, विधायक संजीव झा आदि करेंगे. .खुरहान खेल महोत्सव 2025 के प्रायोजक के रूप में मुखिया मंजू देवी अपनी भागीदारी निभा रही हैं. प्रायोजक मुरारी प्रताप ने बताया कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर कम प्राप्त होता है, लेकिन उनमें क्षमता ज्यादा होती है. उन्हीं क्षमता को निखारने के उद्देश्य से अनुमंडल स्तरीय सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो खो, दौड़ सहित अन्य प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना है.
संबंधित खबर
और खबरें