सामूहिक पहल से राष्ट्र का विकास ही राष्ट्रवाद का दर्पण – डॉ अशोक

सामूहिक पहल से राष्ट्र का विकास ही राष्ट्रवाद का दर्पण - डॉ अशोक

By Kumar Ashish | July 25, 2025 7:34 PM
an image

मधेपुरा.

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बच्चे जन्म लेते ही देश की भविष्य बनने की कड़ी बन जाते हैं. भारत के प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि युवा राष्ट्र की धरोहर है. राष्ट्रवाद उन विचारों का पुंज है जिससे देश के बढ़ते कदम को राह मिलती है. हमारे राष्ट्रवाद में हमारी सभ्यता,संस्कृति का अहम स्थान है. आज विश्व के सबसे बड़े युवा मुल्क होने के बाद भी युवा कई स्तरों पर दिशाहीन हैं.इसलिए जरूरी है कि युवाओं को राष्ट्रवाद के विभिन्न आयामों से जोड़ा जाए. ऐसे कार्यक्रम इस कड़ी में अहम साबित होगा. सामूहिक पहल से राष्ट्र का विकास ही राष्ट्रवाद का दर्पण है. इसके लिए हमें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की ओर गंभीर होना होगा. जो किसी भी समाज और राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रस्तुत करता है.

मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने राष्ट्रवाद और युवा विषय पर बात रखते हुए कहा कि मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की एनसीसी इकाई विश्वविद्यालय का गौरव है. इस बैनर तले राष्ट्रवाद और युवा विषय पर चिंतन मनन सराहनीय है. समस्त नागरिकों की राष्ट्र के प्रति बंधुत्व ,समर्पण ही राष्ट्रवाद है. राष्ट्रवाद हमें सिर्फ नागरिकों से ही नहीं बल्कि जीव ,जंतुओं,प्राक्रतिक धरोहरों सहित हर चीजों से प्रेम सिखाता है.

अतीत को जानना व वर्तमान में बेहतर भविष्य के लिए पहल युवाओं का दायित्व

मुख्य वक्ता 17 बिहार बटालियन एनसीसी के. एडम ऑफिसर कर्नल पीके चौधरी ने सामान्य जिंदगी की गतिविधियों से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा करते हुये कहा कि राष्ट्रवाद एक वो भावना है जो नागरिकों को राष्ट्र से जोड़ता है और उसे आगे बढ़ने और बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है. विमेंस कॉलेज कौशल्याग्राम में अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापक

एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉक्टर गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी छात्रों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार ही नहीं करता बल्कि देश के लिए हर परिस्थितियों से जूझने वाला युवा तैयार करता है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा एनसीसी यूनिट से निकले कैडेट्स आज बड़ी संख्या में अलग अलग स्तरों पर देश की सेवा कर रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन विमेंस कॉलेज कौशल्याग्राम में इतिहास के सहायक प्राध्यापक डॉ हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया. इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स सृष्टि,सुनैना,आशु,साक्षी,अन्नू,मौसम,सपना, नैना,सिंपल,विकास, भवेश,शिवम,मनु ,अभिषेक,अमरजीत,अमित,रहमत,अमन, मो तौसीफ,अंकुश पांडे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version