मधेपुरा. समाजवादी चिंतक व पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की 51वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत प्रशासनिक परिसर स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी व विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में भारतीय समाजवादी आंदोलन व भूपेंद्र नारायण मंडल विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा करेंगे. मौके पर पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल मुख्य वक्ता होंगे. इनके अलावा विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व प्राचार्य आदि उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों व कर्मचारियों, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों व समाज के सभी वर्गों के लोगों को ससम्मान आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि स्मृति दिवस समारोह के सफल संचालन के लिए बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के संरक्षण में समिति का गठन किया गया है. इसमें सभी पदाधिकारियों, सभी संकायाध्यक्षों व सभी विभागाध्यक्षों को सदस्य बनाया गया है. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर व परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव को आयोजन सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें