बाबा विशु राउत पचरासी से मेला कमेटी ने कटवाया शीशम का पेड़, ग्रामीणों ने वन विभाग को किया सुपूर्द

बाबा विशु राउत पचरासी से मेला कमेटी ने कटवाया शीशम का पेड़, ग्रामीणों ने वन विभाग को किया सुपूर्द

By Kumar Ashish | June 2, 2025 6:51 PM
feature

मधेपुरा. एक तरफ प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये लगाकर पौधे लगवा रहे हैं, जागरूकता फैला रहे हैं. पौधा लगाने का आह्वान करने के साथ ही लाखों पौधे लगाने का दम भर रहा है. कुछ लोग हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे. मामला चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान स्थित राजकीय बाबा विशु राउत पचरासी का है. यहां काटे गये शीशम के पेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग पेड़ काटकर मेला कमेटी के सदस्य के घर पहुंचा रहे थे कि ग्रामीण के द्वारा जुगाड़ गाड़ी को रोककर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान वहां के किसान फ़ुलचन सिंह ने बताया कि शीशम का पेड़ काटकर शनिवार को लेकर जा रहा था. हालांकि आसपास के दुकानदार के मदद से जुगाड़ गाड़ी पर लकडी को लोड किया गया. इस दौरान जुगाड़ गाड़ी चालक को ग्रामीण ने रोककर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी चालक ने बताया कि मेला के सचिव कैलाश यादव ने शीशम का पेड़ ले जाने के लिए कहा है. पुलिस ने कैलाश यादव को हिरासत में ले लिया.

बाबा विशु राउत स्थान से पेड़ काटने का मामला कोई नया नहीं है. 18 जून 2021 को निजी स्वार्थ के लिए चौसा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष रविश रंजन ने चौकीदार झोटी पासवान को भेजकर दो शीशम के पेड काटा गया था. 29 सितंबर 2021 को वन विभाग के अधिकारी वनरक्षी योगेश कुमार ने स्थल भ्रमण के दौरान पेड़ काटने की पुष्टि की थी. उस वक्त मेला कमेटी के सदस्य ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की थी एवं मेला कमेटी ने अनुमंडल पदाधिकारी सहित उच्च अधिकारी से कार्रवाई की मांग की थी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुये जुगाड़ गाड़ी पर लदे शीशम के पेड़ को थाना लाया गया था. मामला वन विभाग का है. वन विभाग के अधिकारी को जानकारी दी गयी है. उसके बाद शीशम के पेड़ को लेकर चले गये है. वन विभाग के द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

—-

कहते हैं अंचलाधिकारी

अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी. संबंधित वन विभाग के अधिकारी को जानकारी दी गयी है.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version