कुमारखंड .
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी के साथ कररिया बहियार पहुंचकर शव को नीचे उतारा. शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया कि स्थानीय उपेंद्र यादव का नाती सुमित कुमार ननिहाल आया-जाया करता था. इसी दौरान ज्योति और सुमित के बीच प्यार हो गया. दोनों एक- दूसरे का मोबाइल पर बात करता था. एक पखवारा पूर्व स्थानीय गजेंद्र यादव के पुत्र सिंटू व बीरबल यादव के पुत्र गोलू कुमार के सहयोग से सुमित ने युवती को लेकर फरार हो गया था. दिल्ली जाने के दौरान ट्रेन में पुलिस को देख सुमित ज्योति को छोड़कर भाग गया. ज्योति को अकेला देख पुलिस को संदेह हो गया. पूछताछ के दौरान युवती ने आपबीती बतायी. रेल पुलिस द्वारा मुगलसराय थाना में मामला दर्ज कर युवती को बाल कल्याण समिति चंदौली (उत्तर प्रदेश) के हवाले कर दिया. जहां से परिजनों सूचना देकर युवती को उनके हवाले कर दिया गया. इसके बावजूद घर पहुंची युवती सुमित से बात करती थी.
इस संबंध थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है