मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपट्टी स्थित कबीर आश्रम में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा “दलित-अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन ” का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित, दलित व अति-पिछड़ा वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना व सामाजिक न्याय के संकल्प को दोहराना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश मंडल व संचालन धीरेंद्र मंडल ने की. मुख्य अतिथि ई प्रभाष कुमार ने कहा कि दलित, महादलित और अतिपिछड़ा समाज के बिना बिहार की राजनीति अधूरी है. आज भी ये वर्ग अपने हक और हिस्सेदारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान, विकास, बेहतरी और कल्याण के लिए राजद दृढ़ संकल्पित है. ये डबल इंजन की सरकार तेजस्वी यादव के कार्यकाल में बढ़ायी गयी 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं कर इस वर्ग को अत्यधिक नुकसान कर रही है. हमारा लक्ष्य है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना और बिहार में एक सशक्त, समावेशी सरकार बनाना. अगर राजद की सरकार बनी तो वफ्फ बोर्ड कानून को बिहार में किसी भी परिस्थिति में लागू नहीं होने दिया जायेगा. ई प्रभाष ने कहा कि बिहारीगंज विधानसभा की जनता वर्षों से उपेक्षित है. यहां की सड़कें टूटी हैं, युवाओं को रोजगार नहीं, अस्पताल हैं तो डॉक्टर नहीं, स्कूल हैं तो शिक्षक नहीं. इन सब समस्याओं का हल तभी निकलेगा जब हम परिवर्तन करेंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार भारती ने कहा कि राजद की राजनीति सत्ता के लिए नहीं, सामाजिक बदलाव के लिए है. कार्यक्रम संयोजक रामकृष्ण मंडल ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का मंच है. मौके पर पूर्व मुखिया जीवछ मंडल, सीताराम मंडल, दयानंद शर्मा, सीपीआई नेता अनिल भारती,बिकेंन मंडल, सुखदेव राम,बैजनाथ टुड्डू, दिनेश मंडल, नूतन मुर्मू, ज्योति रजक, महेन्द्र मंडल,नन्दू ऋषिदेव,मंटू दास,पूनम मंडल,अशोक मोदी,चंदेश्वरी मंडल,श्रवण मंडल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें