ग्वालपाड़ा . पड़ोकिया से ग्वालपाड़ा, मधेपुरा, बिहारीगंज व मुरलीगंज को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर रेनकट से हादसे की आशंका बनी हुई है. यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है. पहली ही बारिश में इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. पड़ोकिया में करोड़ों रुपए की लागत से दो पुल बने हैं. दोनों पुलों के बीच की सड़क का अप्रोच रेनकट में बह गया है. राहगीरों ने बताया कि पड़ोकिया से बिहारीगंज, मुरलीगंज और मधेपुरा जाने का यही एक मुख्य मार्ग है. यह भी अब रेनकट से कट रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो जानमाल का नुकसान हो सकता है. पड़ोकिया के ग्रामीण जयकिशोर यादव, रंजीत यादव, भूपेन यादव, मुखिया विजय कुमार विमल, उप मुखिया संतोष कुमार और वार्ड सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि यह एकमात्र सड़क है जो अब टूटने के कगार पर है. जिम्मेदारों की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में है.
संबंधित खबर
और खबरें