एक साल में होना था सड़क निर्माण, समाप्ति तिथि के बाद है अर्द्धनिर्मित

एक साल में होना था सड़क निर्माण, समाप्ति तिथि के बाद है अर्द्धनिर्मित

By Kumar Ashish | July 31, 2025 6:40 PM
an image

चौसा. चौसा-भटगामा एसएच 58 से बाबा विशुराउत स्थान तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करते देख जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा. लौआलगान के ग्रामीण बिजेंद्र कुमार बीरा, करण कुमार, मोहसिन आलम, मधुकर भाटिया, मिल्टन सिंह, ज्वाला सिंह, पंकज सिंह, राजकुमार सिंह, सिरों सिंह, अमित सिंह, श्यामलाल सिंह, सीवल सिंग, महेंद्र ठाकुर, शिवम कुमार, डीलर सिंह ने बताया कि सड़क में उखाड़ा हुआ गिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है, बालू के जगह मिट्टी का उपयोग किया. सरपंच मनोज मधुकर भाटीया ने कहा कि तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया. उक्त लोगों ने संवेदक द्वारा कार्य करवा रहे कर्मचारियों से कहा कि सड़क निर्माण कार्य का स्टीमेट आम जनमानस के बीच प्रस्तुत कीजिये. स्टीमेट देख कर जो स्टीमेट में अंकित होगा. उसी के मुताबिक कार्य करना होगा और कहा कि बाबा नगरी बाबा विशुराउत स्थान मंदिर की सड़क है. यहां प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार को लोगों की आवाजाही लगा रहता है. अगर इस तरह की घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जायेगा, तो सडक जल्द ही टूट जायेगी. भाजपा युवा नेता बिजेंद्र कुमार वीरा ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई समझौता नहीं होगी. सड़क निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण नहीं होगी तो आंदोलन को तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की राशि का किसी भी परिस्थिति में बंदरवाट नहीं होने देंगे. इधर, जेई जुही कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही संवेदक के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version