शहीद हवलदार पवन की प्रतिमा का हुआ अनावरण

शहीद हवलदार पवन की प्रतिमा का हुआ अनावरण

By Kumar Ashish | May 27, 2025 6:34 PM
an image

घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया पंचायत के पथराहा गांव वार्ड संख्या आठ निवासी बिंदेश्वरी यादव के छोटे पुत्र वीर सपूत शहीद हवलदार पवन यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक प्रो चंद्रशेखर, विधायक सह विधानसभा उपसभापति नरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक अरुण कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ विनीत कुमार आर्यन, राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव, चीफ इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथियों ने प्रतिमा का अनावरण कर वीर सपूत को पुष्पांजलि अर्पित की. उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी. ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले अंतर्गत नौशेरा सेक्टर में 13 जून 2024 (गुरुवार) की शाम पेट्रोलिंग के दौरान सेना का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी थी. घायल होने के बाद हवलदार पवन यादव शहीद हो गये थे. पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि शहीद पवन यादव की प्रतिमा केवल एक स्मारक नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए देशभक्ति की जीती-जागती मिसाल है. विधायक व उपसभापति नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके योगदान को सदैव स्मरण रखा जायेगा. पूर्व विधायक अरुण कुमार ने भी पवन यादव की वीरता को नमन करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version