
मधेपुरा. बिहारीगंज प्रखंड में सरकारी डिग्री महाविद्यालय खोलने के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर छात्र नेता डाॅ बिट्टू कुमार ने डीएम को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में छात्र नेता ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा डिग्री महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव दिया गया है. जिसके लिये बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के समाहर्त्ता को पत्र भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि बिहारीगंज प्रखंड में सरकारी डिग्री महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित करते हुये जमीन का अधिग्रहण कर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को भेजा जाये. वहीं जिला मुख्यालय की दूरी 45 किलोमीटर से 50 किलोमीटर होने के कारण कई समस्या होती है. इसलिए सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजटीय अभिभाषण में की गयी घोषणा के आलोक में जहां पहले से सरकारी डिग्री महाविद्यालय नहीं है, वैसे सभी प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है