सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत तरहा चंपानगर वार्ड चार निवासी सुरेंद्र कुमार के घर चोरों ने सोमवार की रात्रि चोरी कर ली. सुरेंद्र के भाई मलय कुमार ने बताया कि भाई मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर जिले का गव्य विकास पदाधिकारी है. वे निरंतर घर से बाहर ही रहते हैं. देखरेख करने के लिए कतराहा वार्ड पांच निवासी शिवशंकर शर्मा को कहा था. रात्रि में देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि गोदरेज का लॉक तोड़कर जेवरात व कपड़ा की चोरी कर ली. चोरी में लगभग चार लाख रुपये का सामान चुरा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें