उदाकिशुनगंज में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों की रहेगी धूम

उदाकिशुनगंज में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों की रहेगी धूम

By Kumar Ashish | July 29, 2025 7:20 PM
an image

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक

उदाकिशुनगंज अनुमंडल के हर प्रखंड क्षेत्र में निकाली जायेगी प्रभातफेरी

उदाकिशुनगंज.

अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसडीएम पंकज घोष स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलता पूर्वक मनाने को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान तैयारी पर चर्चा की गयी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीएम ने निर्देश जारी किया. इसके साथ ही अनुमंडल मुख्यालय में झंडोत्तोलन के समय का भी निर्धारण किया गया. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रभातफेरी और स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. वहीं इस बार कुछ अलग हटकर झांकी भी निकाली जाएगी. हर सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग झांकियां निकाली जायेगी. सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज द्वारा 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजनार्थ आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजनार्थ गत वर्ष के बैठक की कार्यवाही को कंडिकावार पढ़कर सुनाया गया तथा विचारोपरान्त सर्वसम्मति निर्णय लिया गया. बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता सौरभ कुमार भारती, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार, बीईओ निर्माला कुमारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, भाजपा नेता मंटू यादव, हम के किशोर कुमार मुन्ना, जदयू के देवनारायण राम, कांग्रेस के खोखा सिंह, प्रकाश मिश्र, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध सिंह आदि मौजूद थे.

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर एसबीजेएस उच्च विद्यालय उदाकिशुनगंज से प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो मुख्य मार्ग यथा बैंक चौक, चौसा चौक, पटेल चौक होते हुये अनुमंडल कार्यालय, उदाकिशुनगंज तक पहुंचेगा. मुख्य मार्ग के रास्ते में मध्य विद्यालय (बालक) उदाकिशुनगंज, कन्या मध्य विद्यालय, उदाकिशुनगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोशी कॉलोनी, चरवाहा विद्यालय, उदाकिशुनगंज व अन्य निजी विद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी. अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर मुख्य समारोह स्थल पर बच्चे अपनी-अपनी जगह ले लेंगे. बच्चों को अनुमंडल कार्यालय परिसर में सही से लाईन लगाने स्थान दिलाने की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उदाकिशुनगंज द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

प्रभातफेरी के समय जब मुख्य मार्ग से छात्रों की टोली निकलती है, उस समय विभिन्न प्रकार के वाहन तेजी से आते-जाते हैं, जिसके कारण बच्चों की कतारें टूट जाती हैं. साथ ही दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. ऐसी परिस्थिति में प्रभातफेरी के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एक एम्बुलेंस में जीवन रक्षक दवाईयों के साथ चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे जो प्रभातफेरी के साथ-साथ रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज ने थानाध्यक्ष, उदाकिशुनगंज को निर्देश दिया गया कि प्रभातफेरी के अवसर पर थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज 06:00 बजे प्रातः से 10:30 बजे प्रातः तक एक दिन के लिए ग्रामीण पुलिस एवं थाना में उपलब्ध दल की तैनाती कर देंगे. ताकि कोई भी वाहन मुख्य मार्ग से नहीं गुजरे. एसडीओ ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज को निर्देश दिया कि मुख्यालय के बीएसएस चन्द्रकांता कॉलेज के समीप, एसबीजेएस उच्च विद्यालय के निकट एसएच 58 नहर के पास, बैंक चौक, जेल चौक व समबाग के पास एक-एक बैरियर लगा देंगे. उक्त बैरियर पर 06:00 बजे प्रातः से 10:30 बजे पूर्वा तक चौकीदार एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे. ताकि उक्त मार्ग से बड़ी वाहन का प्रवेश न हो सके.

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थान द्वारा झांकी निकाली जायेगी. सरकारी संस्था की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका उदाकिशुनगंज की ओर से झांकी निकाली जायेगी. वहीं सरकारी विद्यालय, नीजि विद्यालय की ओर से भी झांकी निकाली जायेगी.

एसडीओ व एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अनुमंडल कार्यालय, उदाकिशुनगंज-सह-मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर सलामी लेने के लिए ससमय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version