व्यवस्था परिवर्तन व भूपेंद्र नारायण मंडल विषय पर आदर्श कॉलेज में आज होगा मंथन

आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर में प्रखर समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ भूपेंद्र नारायण मंडल की 50वीं पुण्यतिथि की सारी तैयारी देर शाम तक पूरी कर ली गयी है.

By Kumar Ashish | May 28, 2025 7:28 PM
feature

प्रतिनिधि, मधेपुरा. आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर में प्रखर समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ भूपेंद्र नारायण मंडल की 50वीं पुण्यतिथि की सारी तैयारी देर शाम तक पूरी कर ली गयी है. आयोजन को मूर्त रूप देने के लिये स्वागत समिति के अध्यक्ष सह आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश व प्राचार्य प्रो अरुण कुमार के नेतृत्व में स्वागत समिति लगातार लगी हुई है. भूपेंद्र नारायण मंडल के पुण्यतिथि के अवसर पर व्यवस्था परिवर्तन व भूपेंद्र नारायण मंडल विषय पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी. जिसमें संबंधित विषय पर अतिथियों समेत इससे जुड़े विचारकों का संबोधन किया जायेगा. विचार मंच व महाविद्यालय सबों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार सचिव इंजिनियर प्रणव प्रकाश ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल की 50वीं पुण्यतिथि में स्थानीय लोगों सहित शहर के गणमान्य हस्तियों सहित सुदूर क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. लोगों में आयोजन को लेकर बहुत उत्साह है. भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच व महाविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित पुण्यतिथि को यादगार बनाने की हर संभव तैयारी की जा रही है. विचार मंच व महाविद्यालय परिवार सबों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. भूपेंद्र चौक पर साढ़े सात बजे और घैलाढ़ में तीन बजे से कार्यक्रम भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने बताया कि गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि पर सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल प्रतिमा स्थल पर सुबह साढ़े सात बजे विचार मंच के पदाधिकारियों व स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा. वहीं दूसरे सत्र में घैलाढ़ प्रखंड के आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर में विचार मंच व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दोपहर तीन बजे से मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल को चाहने वाले व समाजवादी चिंतकों का जुटान होगा. विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों का होगा जुटान सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर में विचार मंच के अध्यक्ष सह पूर्व प्रतिकुलपति प्रो केके मंडल की अध्यक्षता में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. वहीं सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक परमेश्वरी कुमार निराला, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, प्रो कुमार चंद्रदीप समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों का जुटान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version