मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलो पंचायत के टेरहा मोड, गाछी टोला, पिपराही क्षेत्र में 11 पोल का तार चोरों ने काट लिया. इसको लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता (ग्रामीण) मुरारी कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया कि बेलो पंचायत के टेरहा मोड़, गाछी टोला, पिपराही क्षेत्र में कई किसानों के खेत में लगे 11 बिजली पोल का तार चोरों ने चुरा लिया है. इससे छह लाख रुपये की क्षति हुई. वहीं दूसरी तरफ बताया कि पिछले दिन भी 40 पोल का तार चुरा लिया था.
संबंधित खबर
और खबरें