सिंहेश्वर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी पंचायत स्तिथ गौरीपुर पंडा टोला वार्ड नंबर 14 में आग लगने से दो घर सहित हजारों रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. इस अगलगी मे दस बकरी भी जल कर मर गयी. बताया गया की नंदन मंडल के घर मे अचानक आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते नंदन के दूसरे घर को भी जला कर राख कर दिया. जब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू किया जाता तब तक घर में रखा सारा समान जल कर बर्बाद हो गया. पीड़ित ने बताया की घर के अंदर मे बांध कर रखे हुए सभी बकरी आग मे झूलस कर मर गयी. वहीं घर में रखा हुआ कपड़ा बर्तन भी जल गया. सीओ नवीन कुमार कुमार सिंह ने बताया की नंदन मंडल के दो घरों की जलने की सूचना है. पीड़ित को सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.
संबंधित खबर
और खबरें