बिहार के इस जिले को मिला 300 बेड का मॉडल अस्पताल, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

Bihar News: मधेपुरा में करीब 32 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सात मंजिला मॉडल सदर अस्पताल अब उद्घाटन के लिए तैयार है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह वातानुकूलित अस्पताल 16 मई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथों से जनता को समर्पित किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | May 14, 2025 2:18 PM
an image

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देने जा रहा है सात मंजिला मॉडल सदर अस्पताल, जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन करीब 32 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. आगामी 16 मई को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

300 बेड, एसी सुविधा और मॉडर्न जांच उपकरणों से सुसज्जित

पूरी तरह वातानुकूलित इस अस्पताल में 300 बेड की व्यवस्था की गई है. मरीजों के इलाज और जांच के लिए सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी उन्नत तकनीक उपलब्ध कराई गई है. जिनमें से कुछ सेवाएं पीपीपी मोड में संचालित होंगी. मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा को देखते हुए दो अत्याधुनिक लिफ्ट भी लगाई गई हैं.

सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का भी रखा गया ध्यान

आग से सुरक्षा के लिए एक लाख लीटर क्षमता वाला वॉटर टैंक और वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे भूजल प्रदूषण को रोका जा सके. सभी फ्लोर पर वातानुकूलन की सुविधा है, जिससे गर्मी में मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी.

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था

अस्पताल के नए भवन में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष वार्ड और बच्चों के लिए 42 बेड वाला पीकू वार्ड तैयार किया गया है. जो गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज में सहायक साबित होगा.

आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर व ऑपरेशन थिएटर

पहली मंजिल पर तीन आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, एनआईसीयू और डायलिसिस यूनिट के साथ एक ट्रॉमा सेंटर भी बनाया गया है. इसके अलावा ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी सेंटर, दवा वितरण केंद्र और एक भव्य लॉबी भी भवन का हिस्सा हैं.

जल्द शुरू होगी सेवा

उपाधीक्षक डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि यह मॉडल अस्पताल सड़क हादसों और अन्य आपात स्थितियों में मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि निर्माण एजेंसी की टीम बचे हुए कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटी है, ताकि उद्घाटन के साथ ही यह अस्पताल पूर्ण रूप से कार्यरत हो सके.

Also Read: बेहद प्रसिद्ध है बिहार के इस जिले का ‘खुरमा’, विदेशों तक फैला है स्वाद का जादू

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version