प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए मशाल कार्यक्रम शुरू

प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए मशाल कार्यक्रम शुरू

By Kumar Ashish | May 24, 2025 7:33 PM
an image

कुमारखंड. उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरह्कुरबा में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए सकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसका शुभारंभ संकुल संचालक सह विद्यालय प्रधान संजय कुमार एवं सकुल समन्वयक ने किया.मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर भाष्कर ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए मशाल कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार से शुरू किया गया है. इसमें चयनित होने के बाद खिलाड़ी बीआरसी स्तर, फिर जिला स्तर तथा उसके बाद राज्य स्तर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे. खेल सप्ताह के दौरान कई तरह के खेल आयोजित किये जा रहे हैं. खेलकूद में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत खेलों की शुरुआत हर्षोल्लास पूर्वक की गयी. गर्मी एवं बरसात के बावजूद छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर संकुलाधीन सभी विद्यालय के बच्चों की छह टीम प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान लंबी कुद,ऊंची कुद, दौड़,कबड्डी,खो-खो,साईकिल रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया. संकुल स्तरीय खेल में सफल प्रभागी छात्र छाताराओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार भाष्कर समेत प्रधानाध्यापक संजय कुमार,रूबी कुमारी,प्रकाश कुमार,शंकर कुमार,सरिता कुमारी,शशिकिरण के द्वारा सम्मानित किया. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version