ओवरलोड मिट्टी लेकर दौड़ रही ट्रैक्टर, उड़ती है धूल, बढ़ती है परेशानी

धूल उड़ने से सड़क से गुजरने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है.

By Kumar Ashish | May 29, 2025 6:47 PM
feature

मधेपुरा जिला मुख्यालय के मिठाई में इन दिनों ओवरलोड मिट्टी लेकर तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रैक्टरों ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में सड़क पर तेजी से दौड़ते इन ट्रैक्टरों से उड़ती धूल से न केवल राहगीर परेशान हैं, बल्कि आसपास के दुकानदारों और घरों में रहने वालों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी की ढुलाई नियमों को ताक पर रखकर की जा रही है. कई ट्रैक्टर ओवरलोड होते हैं, जिससे न सिर्फ सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है. वहीं कुछ अवैध मिट्टी खनन माफिया कानून व्यवस्था के नियम पर धूल झोंककर मानकों की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन करने में लगे हुए हैं. बेखौफ खनन माफिया चौबीस घंटे मिट्टी का अवैध खनन करने में जुटे हुए हैं. लगातार मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली के आवागमन से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा हाल है. कई सड़कें टूट जा रही हैं तो कई सड़कों पर छह-छह इंच धूल की परत जमी हुई है. ऐसे में धूल उड़ने से सड़क से गुजरने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है. यदि इसी बीच बारिश हो जाए तो सड़क पर कीचड़ की स्थिति बन जाती है. टेकती के ग्रामीणों ने मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद को आवेदन देकर प्रशासन से इस पर जल्द संज्ञान लेकर ट्रैक्टर मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है. ट्रैक्टर चालकों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version