Home बिहार मधेपुरा एक सप्ताह के अंदर भवन को नियमानुसार करें हस्तांतरण-डीएम

एक सप्ताह के अंदर भवन को नियमानुसार करें हस्तांतरण-डीएम

0
एक सप्ताह के अंदर भवन को नियमानुसार करें हस्तांतरण-डीएम

मधेपुरा.

जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान मधेपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत खोपैती तुनियाही में महंथ बासुदेव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, खोपैती के भवन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर उक्त भवन को नियमानुसार हस्तांतरण करने के लिए निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल बसाक आदि उपस्थित थे.

डीएम ने कहा जर्जर सडक की करें मरम्मत

डीएम को स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खोपैती से तुनियाही होते हुये मधेपुरा आने वाली सड़क व पुल की स्थिति जर्जर है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल को अविलंब उक्त सड़क व पुल की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version