मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के संस्थापक अध्यक्ष प्रो कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा के निधन पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि प्रो सिन्हा विद्वान शिक्षक थे. उन्होंने महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे. वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रत्नदीप ने कहा कि प्रो सिन्हा नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन करते थे. इसके साथ ही वे अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. सचिव डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो सिन्हा ने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में जो भी जिम्मेदारी मिली, उसका उन्होंने सम्यक् निर्वहन किया. मौके पर डॉ कुमार गौरव, डॉ राकेश कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ एमके मेमन, डॉ जावेद अहमद, डॉ आशुतोष झा, डॉ संतोष कुमार सेठी, डॉ संजय कुमार, डॉ शहरयार, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, अशोक कुमार अकेला, बिनोद कुमार, राजीव कुमार रंजन, अनिल कुमार, अर्जुन साह, कामेश्वर यादव, सक्षम कुमार, बुद्धसेन कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश प्रसाद यादव, कैलाश प्रसाद गुप्ता, श्रीकृष्ण कुमार, लाल बहादुर यादव, लीलाकांत झा, मोहन कुमार, पंचू राम, फुलेश्वर प्रसाद यादव, राधा प्रसाद यादव, राजेंद्र मलिक, टेक नारायण यादव, अनंत मंडल, गणेश मुखिया, मोती कुमार यादव, मनीष कुमार, महेश कुमार, सुनील कुमार, सोना कुमार, धीरेंद्र ठाकुर, सतरूपा देवी, बबलू महतो, भरत प्रसाद यादव, भुखिया देवी, शंभु कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें