सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया, तो खटखटायेंगे कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2021 के छात्र-छात्राओं को कोर्स वर्क परीक्षा देने से वंचित होने और वर्ष 2022 के कोर्स वर्क में नामांकन नहीं लेने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

By RAUSHAN BHAGAT | June 8, 2025 8:45 PM
feature

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2021 के छात्र-छात्राओं को कोर्स वर्क परीक्षा देने से वंचित होने और वर्ष 2022 के कोर्स वर्क में नामांकन नहीं लेने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मालूम हो कि विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं का कोर्स वर्क एग्जाम का प्रपत्र नहीं भराया गया था. बताया गया था कि उन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति निर्धारित मापदंड से कुछ कम थी. छात्र-छात्राओं के अनुनय विनय के बाद भी तत्कालीन विभागाध्यक्ष द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया गया था. सौरभ सुमन, रंजित कुमार, शशि कुमार, संजीव कुमार, नेहा कुमारी, अर्पणा कुमारी, पूजा कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने बताया कि तत्कालीन विभागाध्यक्ष ने कहा था कि वर्ष 2022 के पैट अभ्यर्थियों के साथ उनका कोर्स वर्क में सीधे नामांकन हो जायेगा. छात्र-छात्राओं ने बताया कि अब पैट 2022 एवं पैट 2023 के छात्रो-छात्राओं का कोर्स वर्क में नामांकन की तिथि अंतिम चरण में है. इसके बावजूद उन लोगों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है. इस कारण छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि पांच दिनों के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन लोगों का नामांकन नहीं लिया गया तो विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर वह कुलाधिपति को भी पत्र भेजेंगे. बीएनएमयू प्रशासन उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया तो कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version