उदाकिशुनगंज.
गिरफ्तारी के बाद महिला को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही पुलिस ने बताया कि मृतक आजाद कुमार के पिता सुनील पासवान व उनके परिवार के अन्य लोगों द्वारा स्वीकार किया गया कि मृतक आजाद कुमार ने खुद से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के पिता सुनील पासवान के आवेदन पर गुरुवार को ही यूडी केस दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि मामला संदेहास्पद है. इसलिए एफएसएल एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से इस संबंध में अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान व जांच की जा रही है. इस कार्रवाई अभियान में पुनि सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि दीनानाथ राय, पुअनि अमृता, पुअनि राजेश चौधरी, पुअनि अजीत कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है