चौसा. चौसा प्रखंड क्षेत्र में रविवार की देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि रविवार की संध्या में मृतका के घर पर ही अपराधियों ने गोली मारी. घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के पौरा टोला निवासी बमभोली मंडल की 32 वर्षीय पत्नी पुलिता देवी अपने घर पर थी. इसी दौरान अज्ञात अपराधी महिला को गोली मार कर भाग निकला. गोली महिला के बाएं तरफ की आंख के ऊपर लगी है और सिर के पिछले हिस्से से निकल गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ स्वांगिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मायागंज भागलपुर भेज दिया. जहां इलाज के लिए महिला के परिजन के द्वारा ले जाया जा रहा था कि नवगछिया के समीप ही उक्त महिला की मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटना संबंधित मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें