Home बिहार मधेपुरा नरदह पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नरदह पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
नरदह पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पुरैनी. प्रखंड के नरदह पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जीविका दीदियों ने अपनी 30 आकांक्षाएं पदाधिकारियों के समक्ष रखी. जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीत कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम पुरैनी में 18 अप्रैल से चल रहा था, जिसका समापन नौ मई को हो गया. इस दौरान विभिन्न ग्राम संगठनों में कुल 3350 आकांक्षा जीविका दीदियों ने दिया है. जिसमें नाला निर्माण, पक्की सड़क, पोशाक, आवास, शौचालय, जीविका भवन इत्यादि कई योजनाओं से संबंधित जानकारी इकट्ठा की गयी है. इसके निराकरण की कार्रवाई की जा रही है. कार्यक्रम में एरिया कोऑर्डिनेटर नितेश कुमार, प्रखंड बीपीआइयू लेखपाल रविराज, सीसी प्रवीण कुमार मिश्रा, मनोज भारती, पंकज कुमार, प्रीति कुमारी, आयुष कुमार, सीएलएफ अध्यक्ष रेखा देवी, सीएलएफ लेखपाल कंचन कुमारी, वीओ लेखपाल अनवर आलम, पवन कुमार, सीएम फूल कुमारी, गीता कुमारी, सिंपी कुमारी, वीणा कुमारी, पूनम कुमारी, शर्मिला कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version