मधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान पर लोकमाता महारानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं पावन जयंती के अवसर पर महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों महिला धावकों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शिल्पी ने प्रथम स्थान, ज्योति ने दूसरा व रश्मि ने तीसरा स्थान प्राप्त की. कार्यक्रम की समाप्ति पर तीनों प्रतिभागी समेत महिला धावकों के गुरु जयराज को सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में अभाविप की प्रदेश सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी ने कहा कि लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन हम सबों के लिए एक प्रेरणास्रोत है. उन्होंने समाज में नारी शक्ति की अहमियत को पहचाना और उस समय में बेटियों की शादी के विषय में सोचा. अहिल्याबाई ने एक महारानी के रूप में समाज के उत्थान व जनजागरण के लिए अनेक कार्य किये. उनके किये गये कार्य व उनके योगदान को भारत के इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेघा मिश्रा ने बताया कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर सामाजिक उत्थान, व्यापार विकास, नगर विकास, सड़क निर्माण, मंदिर निर्माण के साथ-साथ राज की सीमा व प्रजा की सुरक्षा के लिए मुगल शासकों के खिलाफ अनेकों युद्ध भी लड़ी. मौके पर शिल्पी, ज्योति, रश्मि, ब्यूटी, कल्पना वंदना, रीमा, स्वेता, पूजा, मनीषा, माला, नीतू, बेबी, काजल, शिवानी, नेहा, अंशु, सबिता, मौसम, रूपम, रितु, आरती, डिंपल, सोनी, बबली, खुशबू, चांदनी, गीता, मधु समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें