मधेपुरा. बीएनएमयू मधेपुरा के प्रशासनिक परिसर सहित इसके अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय का मुख्य कार्यक्रम योग संगम नाम से दीक्षा स्थल, कुलपति कार्यालय के सामने, प्रशासनिक परिसर में सुबह सवा छह बजे से सवा आठ बजे तक आयोजित होगा. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो बीएस झा करेंगे. इसमें विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों और विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. उन्होंने बताया कि योग संगम कार्यक्रम के बाद दस बजे से विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षणिक परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में अथ योगानुशासनम् विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाए. इसमें उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो बीएस झा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति प्रो अनंत कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी विभागाध्यक्ष सह पूर्व प्रधानाचार्य प्रज्ञा प्रसाद, संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस डॉ सुधांशु शेखर करेंगे. डॉ शेखर ने बताया कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निदेशानुसार उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र प्रेषित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में योग शिविर आयोजित कराए जाने का अनुरोध किया है. इस पत्र के आलोक में कुलपति प्रो बीएस झा ने विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी महाविद्यालयों में योग शिविर आयोजित करने का निदेश दिया है. इसमें विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी.
संबंधित खबर
और खबरें