आज बनेगा कल का बिहार स्लोगन के साथ बिहार आइडिया फेस्टिवल मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में शनिवार को बिहार सरकार के उद्योग विभाग व जिला उद्योग केंद्र, मधेपुरा के तत्वावधान में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप व नवाचार की ओर प्रेरित करना था. इस आयोजन का मुख्य स्लोगन आज बनेगा कल का बिहार’ था. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने किया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप बिहार और योर स्टोरी के सहयोग से यह पहल शुरू की गयी है, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को अपने स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो बी एस झा के निर्देश पर यह आयोजन किया गया. जिला उद्योग केंद्र से विनोद कुमार ने फेस्टिवल की तीन चरणों की रूपरेखा बतायी. प्रथम चरण में 29 जुलाई को मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला स्तरीय आयोजन होगा. द्वितीय चरण प्रमंडल स्तर पर एक से आठ अगस्त तक चलेगा, जबकि तृतीय चरण में अगस्त के चौथे सप्ताह में राज्यस्तरीय मेगा इवेंट का आयोजन किया जायेगा. स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर मो सादिक आजमी ने बताया कि विद्यार्थी अपने स्टार्टअप आइडिया को कैसे पोर्टल पर सबमिट करें, इसकी जानकारी दी. शीर्ष 25 आइडियाज को टीटीई पटना के नर्चर प्रोग्राम में स्थान मिलेगा. वहीं 100 आइडियाज को एक निवेशक सम्मेलन में प्रस्तुति का अवसर और टॉप 10 को सीआइएमपी में पीजीडीएम कोर्स के लिए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नदीप ने की. उन्होंने विद्यार्थियों से इस अभियान से जुड़ने और बिहार के भविष्य को दिशा देने का आह्वान किया. धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने किया. मौके पर माय भारत की उप निदेशक हुस्न जहां, बीसीए विभागाध्यक्ष के के भारती, प्रो अभिषेक सिन्हा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें