‘मधुबनी गेल रहली है? हां गेल रहली है’, कोरियाई बिहारी यूट्यूबर और JDU सांसद की मैथिली में बातचीत का वीडियो वायरल

बिहार: जनता दल यूनाइटेड सांसद संजय कुमार झा ने बुधवार को दक्षिणा कोरिया के सोल में यूट्यूबर येचन सी ली नी चार्ली से मुलाकात की. इस दौरान उन दोनों के बीच मैथिली भाषा में बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

By Prashant Tiwari | May 28, 2025 2:51 PM
an image

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताने के लिए जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन इन दिनों सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया के दौरे पर है. इसी दौरान संजय झा ने बुधवार को सोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर येचन सी ली नी चार्ली से मुलाकात की. इस दौरान उन दोनों के बीच मैथिली भाषा में बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को लाइक करने के साथ ही कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को खुद संजय झा ने अपने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मुलाकात को कुछ अलग और खास बताया है.  

पटना में बीता यूट्यूबर येचन सी ली नी का बचपन 

अपनी इस मुलाकात को एक्स पर शेयर करके उन्होंने एक पोस्ट लिखा, “सोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर येचन सी ली नी चार्ली, जो अपने ठेठ बिहारी अंदाज के लिए ‘कोरियाई बिहारी’ के नाम से भी जाने जाते हैं, से मिलकर खुशी हुई. चार्ली बचपन में अपने माता-पिता के साथ पटना चले गए और वहीं पले-बढ़े.” चार्ली का इस अनौपचारिक बातचीत में ठेठ बिहारी अंदाज दिखा. उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात को अद्भुत बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. कहा, “आज हमको इंडियन पार्लियामेंट के सदस्‍यों से मिलने के लिए बुलाया गया है. हमको ‘नर्बसनेस’ हो रहा था कि ये हमसे क्‍यों मिलना चाहते हैं?”

दही चूड़ा मेरा फेबरेट: येचन सी ली नी चार्ली

इस वीडियो का सबसे दिलचस्प पहलू, बिहार के बहुप्रचलित फूड आइटम को लेकर हल्की-फुल्की बात है और वो भी मैथिली भाषा में! चार्ली से संजय झा पूछते हैं, “मधुबनी गेल रहली है?” इस पर चार्ली तपाक से बोलते हैं, “हां गेल रहली है, दही चूड़ा मेरा फेबरेट है सर.” इस पर संजय झा सहज अंदाज में कहते हैं, “चेहरा तो नहीं लग रहा, लेकिन टोन तो पूरा बिहार वाला है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यूट्यूबर चार्ली ने संजय झा से पूछा कोरिया आकर कैसा लगा? 

मुलाकात के बाद यूट्यूबर चार्ली ने जदयू के नेता संजय झा से पूछा कि कोरिया आकर कैसा लग रहा है. इस पर सांसद ने कहा कि अच्‍छा लग रहा है, मैं पहली बार कोरिया आया हूं. दक्षिण कोरिया सुरक्षा परिषद में है, हम लोग बताने आए हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. वह आज हमारे घर में आया है, 9/11 को अमेरिका में जो किया वो सबको पता है. यह आतंकवाद कहीं भी आ सकता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलने वाली है वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट के लोगों को होगा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version