पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज के कोहेतपुर प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक की मौत के बाद शव ले जाने को लेकर मृतक की तीन पत्नियों में बुधवार को रात भर विवाद हुआ. आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पहली पत्नी को शव ले जाने की अनुमति मिली. मृतक का नाम राजेंद्र महतो (58) बताया गया है. वह बिहार के मधुबनी जिले के बलरामपुर थाना इलाके का रहनेवाला था. बंगाल में समशेरगंज थाना के रतनपुर स्टेशन मोड़ इलाके में रह रहा था. जानकारी के मुताबिक पिछले 30 साल से कोहेतपुर प्राथमिक विद्यालय में वह शिक्षक थे. परिवार के लोगों का दावा है कि उन्होंने तीन शादियां की थीं. पहली पत्नी संगीता महतो मुधबनी के झंझारपुर की रहनेवाली हैं. इससे एक बेटी व दो बेटे हैं. दूसरी पत्नी डली महतो समशेरगंज के बासुदेवपुर की रहनेवाली हैं. इससे भी एक संतान है. कुछ वर्ष पहले समशेरगंज के घोषपाड़ा की वंदना साहा से भी उन्होंने शादी की थी. पहली व दूसरी पत्नी फिलहाल साथ नहीं रहती थीं. वंदना के साथ वह रतनपुर स्टेशन मोड़ पर किराये का मकान लेकर रह रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें