बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र के मुरहद्दी छोटकी टोल गांव में सोमवार को दूसरे दिन विद्युत संचालित 11 हजार केवी हाई वोल्टेज तार टूट कर नीचे गिर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व पोल के ऊपर लगे इंसुलेटर से आग की चिंगारी उड़ते देखा गया. बिजली पोल से तार टूटते ही सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना के बाद तार जोड़ने आए मिस्त्री को लोगों ने वैरंग वापस कर दिया. लोगों ने कहा कि हाई वोल्टेज तार गांव के मध्य से गुजरती है. जिस तरह से दूसरे दिन भी 11 हजार केवी तार टूटने की घटना घटी है उसे लोग सहमे हुए हैं. बतादें कि रविवार को भी इसी गांव के रामाशीष यादव के ट्रैक्टर पर 11 केवी तार गिर जाने से ट्रैक्टर का चारों चक्का जलकर राख हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें